लेखन अभिव्यक्ति कौशल
लेखन अभिव्यक्ति कौशल हिंदी पाठ्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को आधुनिक लेखन प्रणाली, विधियाँ, रचनात्मक लेखन, तकनीकी लेखन आदि के उपयोग से परिचित कराना, छात्रों को लेखन विधियों से परिचित कराना, छात्रों को लेखन के तकनिकी लेखन से परिचित कराना है। लेखन कौशल विभिन्न प्रकार के होते हैं, जो लेखक के उद्देश्य, शैली और पाठक वर्ग के अनुसार भिन्न होते हैं। यह पुस्तक सृजनात्मक लेखन, तकनीकी लेखन, प्रशासनिक लेखन, पत्रकारीय लेखन, शैक्षिक लेखन, व्यावसायिक लेखन, ब्लॉगिंग और कंटेंट राइटिंग, लेखात्मक लेखन, वर्णनात्मक लेखन, प्रचारात्मक लेखन, ई-मेल लेखन और बायोडाटा लेखन आदि लेखन कौशल से परिचित करती है । प्रस्तुत पुस्तक विद्यार्थी और अध्यापकों के लिए उपयोगी होगी ।