प्रयोजनमूलक हिंदी
‘प्रयोजनमूलक हिन्दी’ हिंदी भाषा की एक विशेषता है, जो किसी विशेष उद्देश्य या कार्य के लिए उपयोग की जाती है। यह उस हिन्दी को दर्शाती है जो किसी प्रयोजन, जैसे कि सरकारी कार्य, व्यापारिक संचार, तकनीकी लेखन, शिक्षा, या सामाजिक संपर्क के लिए तैयार की जाती है। यह पुस्तक का पाठ्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को प्रयोजनमूलक हिंदी का महत्व को समझाना, छात्रों को मानक लिपि से परिचित कराना, छात्रों को अंकलेखन से अवगत कराना, छात्रों को हिन्दी व्याकरण का ज्ञान प्रदान करना एवं शब्द निर्माण, समाचार लेखन, कार्यालय टिप्पण, पत्राचार तथा पारिभाषिक शब्दावली से परिचय करवाना है। इसलिए यह पुस्तक छात्रों के लिए उपयोगी साबित होगी।